रेलवे ने मनाया स्वच्छ परिसर दिवस!
अभियान चलाकर की गई व्यापक साफ-सफाई!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतगर्त आज शनिवार को स्वच्छ परिसर (रेलवे आवास एवं कालोनी) दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर जे चौधुरी के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय एवं रेलवे कॉलोनियों में अभियान चलाकर व्यापक साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ सुनन्दा चतुर्वेदी, डॉ आर आर सिंह, डॉ नीरज कुमार, डॉ ए के सिंह, डॉ कल्पना दुबे,डॉ एस के बरनाल, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी, डॉ अब्दुल मामूद समेत सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल टीम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वच्छता अभियान में मंडलीय अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल टीम ने पुरूष मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड, महिला मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड, शिशु वार्ड, आई सी यू, सेमी आई सी यू,इमरजेंसी, कॉरिडोर, शवगृह, सर्कुलेटिंग एरिया की गहनता से साफ - सफाई की और अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्वच्छ्ता के प्रति सदैव जागरूक रहने और दूसरों को भी प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। इसके उपरान्त उन्होंने स्टेडियम रेलवे कालोनी, वसुंधरा रेलवे कॉलोनी, न्यू लोको रेलवे कॉलोनी में अभियान चलाकर अप्रोच रोड, गलियों तथा नालियों की व्यापक सफाई की और लोगों को स्वच्छता प्रति जागरूक कर बताया कि एक स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ आत्मा करती है और इसकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी। हम न तो स्वयं गंदगी करे और न ही किसी को करने दे।