सिवान: दिनदहाड़े सीएसपी में लूट!
महिला कर्मी को लगी गोली! मचा अफरा-तफरी!
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पांडेय: सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव के विशुनपुरा टोला स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी में शनिवार को एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी कर्मी को गोली मारकर लगभग एक लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।घायल कर्मी की पहचान कचनार गांव निवासी मुलाजिम साई कि पुत्री शबनम खातुन है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिसवन ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। शबनम के दाहिने पैर में दो गोली लगी है, जिसमें एक गोली आरपार हो गई है तथा एक गोली पैर में फंसी हुई हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार कि दोपहर कर्मी सीएसपी केंद्र में कार्य कर रही थी। इस दौरान एक दो ग्राहक भी वहां माैजूद थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा एवं दो बदमाश सीएसपी केंद्र में घुस गए। उसने कर्मी से आधार कार्ड के माध्यम से राशि लेने की बात कही इस पर शबनम ने रुपये का अभाव बताते हुए राशि भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसके बदमाशों ने शबनम के पैर में गोली मार दी तथा गल्ला मे रखें रूपये लेकर आराम से फरार हो गए। गोली कि आवाज सुनकर आस पास के लोग सीएसपी कि ओर दौड़े तबतक बदमाश फरार हो चुके थे।
चेहरा ढंके होने से नहीं हो पाई लुटेरों की पहचान!
घटना की सूचना सीएसपी संचालक सरहरा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने सिसवन थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और छापेमारी में जुट गई। शबनम ने बताया कि दोनों बदमाश गमछा से चेहरा ढंके हुए थे, इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।इसके बाद आगे की कार्यवाई कि जाएगी दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ब्रेकिंग न्यूज:
सिसवन थाना परिसर में लगा जनता दरबार!
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को सिसवन अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े पांच मामलों का निपटारा किया गया।
फ्री मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन!
सिसवन प्रखंड के गयासपुर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। बताते चले कि आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया। इस संबंध में कैंप में पहुंचे डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि कैंप में आए हुए लोगों की जांच की गई तथा उन्हें फ्री में दवा भी दिया गया।
रघुनाथपुर थाना परिषर में जमीन से जुड़े मामलों पर हुई सुनवाई!
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े मामलों पर रघुनाथपुर थाना प्रभारी तथा रघुनाथपुर अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई की गई। बताते चले कि इस सुनवाई के दौरान आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े कई मामलों पर विवादों का निपटारा किया गया।