एक ही गांव से तीन पियक्कड गिरफ्तार!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में छापेमारी कर एक साथ शराब पी रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पियक्कड़ों में तीनो एक ही गांव बलेसरा के बताये जाते है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलेसरा गांव में एक शराब की पार्टी चल रही है जहाँ कुछ लोग इकट्ठा होकर शराब पी रहे है, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांव में छापेमारी कर शराब पी रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार पियक्कड़ों में बलेसरा गांव से सूरज कुमार, कौशल कुमार और रोहित कुमार शामिल है।