जब्त देसी शराब का हुआ विनष्टीकरण!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना परिसर में जब्त देसी शराब की कानुनी औपचारिकता पूरी होने के बाद विभागीय निर्देश पर रविवार को माँझी सीओ धनंजय कुमार की उपस्थिति में ढाई सौ लीटर देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर दाउदपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, एसआई दिनेश्वर कुमार, सूर्यनारायण मंडल, राजनाथ रजक सहित थाने के सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।