मुखिया संघ के शिष्ट मंडल ने चिकित्सा पदाधिकारी से मिल स्वास्थ्य सेवाओं पर की चर्चा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माँझी व प्रखंड के पंचायतों में व्याप्त समस्याओं को लेकर सभी मुखिया प्रतिनिधियों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार से मिल कर अपनी बातें रखी तथा पंचायतों में स्वास्थ्य व्यवस्था और दुरुस्त करने की मांग की।
वही मुखिया प्रतिनिधि ने बारीकी से अस्पताल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर और बाहर की साफ सफाई, सीएचसी में टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार आदि की प्रगति पर स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। प्रतिनिधि दल ने प्रभारी के साथ बात करते हुए सीएचसी द्वारा पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र पर दिये जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने वार्ड, दवा कक्ष, ओपीडी डिलीवरी रूम, वैक्सीनेशन सेंटर, लेबर रूम, किचन, इमरजेंसी वार्ड व गार्डन के साथ अन्य सेवाओं से पूरी अस्पताल परिसर का जायजा लिया और चिकित्सा प्रभारी रोहित कुमार को मिले कायाकल्प अवार्ड के बारे में भी सराहना की।