मैरवा में जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन!
सिवान (बिहार) मैरवा में आदर्श मैरिज हॉल के बगल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व दरौदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस संबंध में संचालक तरूण कुमार तथा प्रीति कुमारी ने बताया कि यहां जन औषधि केंद्र के खुल जाने से लोगों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेगी।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के उत्पाद टोकरी में अभी तक 1759 दवाएं और 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं। जन औषधि में दवाओं की कम कीमतें गरीबों के लिए अमृत के समान है। मैं इसका साक्षी रहा हूं मोदी जी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया गया है।
वहीं दरौदा विधायक कर्णजीत सिंह ने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों व प्रयासों की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया।
इस मौके पर जन औषधि सर्व विजेता पंकज कुमार झा, जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला, बिहार जन औषधि के एरिया मैनेजर, विनय शाही, वशिष्ठ पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, महामंत्री राहुल तिवारी, राम पुकार चौहान, राजीव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, विनोद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, कुंदनजी, सुमंत बरनवाल, रवि शाही व सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।