सिवान (बिहार): नेहरू युवा केंद्र देश में शहीदों के सम्मान के लिए विशेष अभियान 'मेरी माटी- मेरा देश' शुरू किया है। इसकी टैगलाइन 'मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन' है। यह राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र के बहादुरों की उपलब्धियां का जश्न मानने को लेकर है।
NYK जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के निर्देश पर मुड़ियारी पंचायत के मुड़ियारी गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रीति कुमारी द्वारा स्थानीय लोगों से मिलकर मिट्टी और चावल कलश में संग्रह किया गया। देश भर के घर घर से मिट्टी और पौधे लेकर अमर शहीदों की याद में 'अमृत वाटिका' विकसित करने की है। युवा क्लब के सदस्य तरुण कुमार व संतोष कुमार ने युवाओं से इस कार्यक्रम मेंअपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और समाज में एकता एवं एकजुटता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, दीनानाथ सिंह, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।