सारण: अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बुधवार की देर शाम छपरा बलिया रेलखंड पर नए माँझी तथा पुराने माँझी रेलवे स्टेशन के बीच खम्भा नम्बर 14/ 23 नम्बर पोल के समीप एक अज्ञात बृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक धोती पहने हुए है तथा उसके पास लाल रंग का गमछा पड़ा हुआ था। मृतक मजदूर किस्म का बृद्ध है।
लोगों का अनुमान है कि खेत में काम करके घर वापसी के क्रम में किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर आरपीएफ के जवान भी पहुँच चुके हैं। मौके पर पहुँची माँझी थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेजने तथा उसकी पहचान में जुटी हुई है। खबर भेजे जाने तक घटना स्थल पर पहुँचे ग्रामीणों ने शव को पहचानने से इनकार किया है।