सारण के इस लाल को मिली बड़ी सफलता। सैकड़ो लोगों ने दिया बधाई।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह : सारण जिला के प्रखंड के मुबारकपुर गांव निवासी शिक्षक स्वर्गीय शिव जतन सिंह के पुत्र मनोज सिंह जो मध्यप्रदेश के धार जिला में पदस्थापित है, के नेतृत्व में अपराधियों पर नकेल कसने पर सारण जिला मे हर्ष व्याप्त है।
आपको बताते चले कि मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए कल बुधवार को उनके द्वारा अपने पूरे काफ़िले के साथ ड्रोन के माध्यम से हथियार बना कर सप्लाई करने बाले दो दो तस्कर को भारी मात्रा मे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि जिन तीन हथियार तस्करों की गिरफ्तारी हुई है वे हरियाणा और राजस्थान में भी सप्लाई का कार्य इन लोगों के द्वारा किया जाता था। इसके बाद अपराधियों में दहशत का माहौल है। वहीँ आम जनता में काफी खुशी नज़र आ रही है। बताया जाता है कि क्षेत्र के हर थाने में जा जाकर चौपाल लगाकर ग़रीब तबके के लोगों के समस्या से निजात दिलाने का काम किया करते हैं।
वहीँ उनके परिजन व मित्र बताते है कि उन्होंने अपने छात्र जीवन में बहुत सी कठिनाइयां का भी सामना किया है। पर वे अपने लक्ष्य के अनुसार अनुशासित रह कर मंजिल तक पहुंचे है।
कल कि इस बड़ी कार्रवाई पर सफलता मिलते ही इस सारण के लाल को बधाई देने बाले लोगों को ताँता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में जितेंद्र सिंह, नीरज सिंह, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह, सरपंच भरत सिंह, पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।