गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज में शिक्षा पदाधिकारी को 3 महीने से शिक्षकों का एचआरए में कटौती करना भारी पड़ता दिख रहा है। आपको बता दें कि जिले के शिक्षकों ने इसको लेकर नाराजगी जताते हुए 23 सितंबर को जोरदार प्रदर्शन किया था। उक्त प्रदर्शन में पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को आश्वासन दिया था कि शिक्षक संघ के साथ बैठकर मामले का निपटारा करेंगे। वही शिक्षको के द्वारा बताया जाता है कि जब जिले के शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचे तो पदाधिकारी महोदय कार्यालय से कल नदारद दिखे। वहीं आज जब उनके उपस्थिति में जब शिक्षक कार्यालय पहुंचे तो शिक्षा पदाधिकारी टालमटोल कर कोई समाधान नही निकाला। अब वहीं शिक्षक इस पर नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन का चेतावनी दिया है।