सारण: विद्यालय से एमडीएम का चावल चोरी!
सारण (बिहार): माँझी प्रखण्ड के नचाप स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने एमडीएम में बच्चों के लिए आए हुए चावल को नही बख्सा। बताया जाता है कि अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर चावल चोरी कर लिया गया है। हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसकी लिखित सूचना माँझी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास दो गयी है। घटना के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक तीजामुद्दीन अंसारी ने बताया है कि जब सुबह 9:00 बजे विद्यालय पर आए तो विद्यालय का ताला टूटा हुआ था। आननफानन में इसकी सूचना विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को दिया गया। सूचना पाकर सभी ने उक्त घटना का निरीक्षण किया व लिखित आवेदन थाना अध्यक्ष मांझी को दिया।
हालांकि यह पुलिस के द्वारा जांच का विषय है।