सिसवन स्थित ई किसान भवन में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार) : सिसवन कृषि विभाग द्वारा सिसवन स्थित ई किसान भवन में आज बुधवार को मोटा अनाज की खेती करने को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित किसान गोष्ठी में मोटे अनाज की खेती करने पर जोड़ दिया गया। वही किसान गोष्ठी में आये हुए अधिकारियों द्वारा मोटे अनाज की खेती करने से क्या क्या फायदे हैं, इसको लेकर विस्तृत ढंग से किसानों को बताया गया।
मेंहदार में लगा बिजली कैंप
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत स्थित मेंहदार में बिजली कैंप लगाकर लोगों को कनेक्शन देने के लिए आवेदन लिया गया। इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई। बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि कृषि से संबंधित तथा घर में बिजली कनेक्शन लेने को लेकर आवेदन दिए गए हैं।
हसनपुरा स्थित सरकारी अस्पताल में आशा कर्मियों की हुई बैठक। बताते चले हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा इस्थिति सरकारी अस्पताल में आशा कर्मियों की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान आशा कर्मियों को स्वस्स्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी भी बैठक के दौरान दी गई।