प्रेस लिखी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद!
दो तस्कर गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब तस्कर द्वारा बड़ी मात्रा पड़ोसी राज्यों से शराब लाई जा रही है। इस पर लगाम लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला कर कमर कस ली है।उत्पाद विभाग के इस अभियान में आज मंगलवार को इसी कड़ी में दो धंधेबाज गिरफ्तर किये गए है।
बताया जाता है कि आज मंगलवार को सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के सोनहो चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी थी। वहीं उक्त चेक पोस्ट पर दो गाड़ियां आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों गाड़ियां नहीं रूकी, जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ और दोनों गाड़ियों का पीछा कर रूकवाया और उसकी तलाशी ली। इस दौरान दोनों वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई। आश्चर्य की बात यह है कि दोनों गाड़ियों पर प्रेस लिखा हुआ था।फिलहाल दोनों गाड़ियों से शराब मिलने के बाद पुलिस ने मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दोनों शराब तस्कर में एक सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के साकिन बालीगामा निवासी 21 वर्षीय मिथिलेश कुमार तथा दूसरा उसी थाना क्षेत्र के बंदी छपरा निवासी पंकज कुमार है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस की नजरों से बचकर एक तस्कर मौके से फरार हो गया।
उत्पाद विभाग के अनुसार तस्कर यूपी से गोपालगंज के रास्ते बड़ी मात्रा में शराब लेकर पटना जा रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया। वहीं दोनों गाड़ी से करीब 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 से 12 लाख रूपये है।