बैठने का जगह नही और 75% उपस्थिति!
स्कूली छात्राओं ने बीईओ के गाड़ी पर किया पथराव!
वैशाली (बिहार): वैशाली में एक उच्च विद्यालय के छात्राओं ने भी केके पाठक के फरमान के प्रति आक्रोश को दिखा दिया। आज स्कूली छात्राओं ने बीईओ के गाड़ी को तोड़ फोड़ कर दिया।
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने छात्र छात्राओं के 75% उपिस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में छात्र छात्राओं को बैठने की समुचित व्यवस्था नही है। इससे नाराज छात्राओं ने आज तोड़ फोड़ कर दिया।
उक्त मामला वैशाली जिले के महानार गर्ल्स हाईस्कूल की है जहाँ छात्राओं ने क्लास में बैठने की जगह नहीं मिलने के बाद सड़क जाम कर दिया। इसके साथ ही छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से पथराव भी कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। बताया जा रहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने आई महिला पुलिसकर्मी और छात्राओं के बीच भी झड़प हुआ, जिसमें एक छात्रा बेहोश हो गई तथा एक महिला पुलिसकर्मी को भी चोट आ गयी। है। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि महनार थाने की महिला पुलिस अधिकारी ने छात्राओं को थप्पड़ से मारा जिसके बाद गुस्साए छात्राओं ने महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के गाड़ी पर हमला बोल दिया।
क्यों घटी ऐसी घटना!
जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में 2 हजार 83 छात्राओं का नामांकन है जबकि स्कूल में मात्र 600 छात्राओं के बैठने की ही व्यवस्था है। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 75% उपस्थिति के आदेश दिए हैं जिसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसके फलस्वरूप स्कूल में उपस्थिति बढ़ गई है। वहीं आज मंगलवार को 1250 से ज्यादा छात्राएं स्कूल पहुंची हुई थी। छात्राओं को जब स्कूल में बैठने के लिए जगह नहीं मिली तो नाराज होकर रोड जाम कर दिया। इसके बाद जब छात्राओं को समझाने के लिए महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी पहुंची तो छात्राओं ने उनकी गाड़ी पर भी पथराव शुरु कर दिया। छात्राओं ने BEO के सामने भी जमकर नारेबाजी की और बोतल, ईंट पत्थर से से गाड़ी पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महनार के वरीय अधिकारी छात्राओं को समझाने बुझाने स्कूल पहुंचे। वहीं मामले में महनार BEO अहिल्या कुमारी ने कहा कि छात्राओं को किसी ने उकसाया है जिससे वे उग्र हुई है।