बाइक और कार की जोरदार टक्कर में एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चैनपुर मुख्य मार्ग पर ज्ञानी छपरा काली मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर एक बाइक व कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक व कार की परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार युवक व महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए है, जबकि कार चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया।
घायल युवक की पहचान महम्मदपुर निवासी गुड्डू चौधरी व चंदा देवी बताई जाती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुन आस पास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। आननफानन में जुटे ग्रामीणों के द्वारा घायलों को एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिती को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
वहीं घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुचे महम्मदपुर पुलिस चौकी प्रभारी डीएन राम ने कार व बाइक को जप्त कर लिया तथा वे आगे की कारवाई में जुट गए हैं। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि माँ बेटे बाइक से किसी कार्य के लिए चैनपुर जा रहे थे तभी यह घटना घट गई। वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।