विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ पूजनोत्सव!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सनातन संस्कृति के अद्वितीय शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर माँझी के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँझी के रनपट्टी स्थित शिव हार्डवेयर परिसर में संचालक विक्की सावन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक संदीप शायर तथा राम बहादुर सिंह उर्फ हलचल ब्यास ने अपनी भक्ति गीतों से स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह में शिक्षक व कवि बिजेन्द्र तिवारी ने अपनी कविता के माध्यम से दर्शकों की वाहवाही लूटी। मौके पर शिक्षक बी के भारतीय, मंजेश पाठक, आदित्य दुबे, दिवाकर मिश्र, सुनील सिंह, तथा आलोक सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर माँझी विद्युत उपकेन्द्र में जेई हरिकृष्ण शरण के नेतृत्व में भब्य पूजन तथा भोज का आयोजन किया गया।
उधर माँझी के बलिया मोड़ स्थित खालसा ई रिक्शा सेंटर पर आयोजित पूजनोत्सव में दर्जनों चालको को अंगवस्त्र तथा अन्य उपहारों से सम्मानित किया गया। मौके पर सेंटर के संचालक राजू सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय, मुकेश सिंह, मयंक ओझा, कुंदन कुमार सिंह तथा पिन्टू सिंह आदि कई अन्य लोग मौजूद थे।