रेलवे ने “स्वच्छता पखवाड़ा” में चलाया स्वच्छ संवाद!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2023 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज 17 सितम्बर,2023 को स्वच्छ संवाद के रूप में मनाया गया।
स्वच्छता संवाद दिवस के दौरान वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, प्रयागराज रामबाग, मऊ, आजमगढ़, भटनी, देवरिया सदर, सीवान एवं छपरा जं स्टेशनों पर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गई। साथ ही इन स्टेशनों पर पोस्टर, बैनरों के माध्यम से रेल उपयोगकर्ताओं एवं रेलवे कालोनी में निवास करने वाले लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छ संवाद दौरान उक्त स्टेशनों के सफाई कार्मिकों व आस-पास के नागरिकों पम्पलेट बाँटा गया तथा स्वच्छता के प्रति सजगता एवं आत्मप्रेरित बनने हेतु सुपरवाईजरों द्वारा काउन्सिलिंग की गई। स्टेशनों एवं गाड़ियों के संदर्भ में स्वच्छता फिड बैक लिया गया और तदनुसार कार्यवाही की गई।
इसके साथ –साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अपूर्व स्वर्णकार के संयोजन एवं मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के रेलवे कर्मचारियों एवं निविदा पर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों के सहयोग से स्टेशनों व् रेल प्रतिष्ठानों तथा मंडल के A1 एवं A क्लास के स्टेशनों पर स्थित विभिन्न रनिंग रूमों, चिकित्सालयों, हेल्थ यूनिटों, यात्री प्रतीक्षालयों, पे एण्ड यूज प्रसाधनों, सरकुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन मास्टर कार्यलयों में स्वच्छता बरतने एवं गंदगी न करने के संदेशयुक्त बैनर एवं पोस्टर लगाए गये।
सीवान स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पैसेंजर के साथ"स्वच्छ संवाद" स्थापित कर पैसेंजर को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया कि गंदगी रहने से बीमारी फैलती है, इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें l स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले। इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें" जान है तो जहान है "का नारा देते हुए पैसेंजर से अनुरोध अनुरोध किया गया कि गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं " स्वच्छता जागरूकता रैली" का आयोजन किया गया।
भटनी रेलवे स्टेशन पर दिनांक-वार कार्यक्रम के अनुपालन में स्वच्छ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली,स्वच्छता शपथ और मिशन लाइफ के तहत पौधों का वितरण किया गया।
दिनांक 17.09.23 को छपरा स्टेशन पर यात्रियों के बीच Environment friendly bag का distribution किया गया जिसमें स्टेशन निदेशक, स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं अन्य रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 17.09.2023 बलिया स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।यात्रा के दौरान स्टेशन पर लगे डस्टिबिन के प्रयोग के बारे में बताया गया, सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा एवम संक्रमित कूड़ा को अलग अलग डस्टीबिन में डालने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही स्टेशन पर लगे बॉटल क्रासिंग मशीन के उपयोग के बारे में भी यात्रियों को जागरूक किया गया।
आज दिनांक 17/09/23 को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर स्टाफ एवं यात्रियों के साथ स्वच्छ संवाद किया गया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यात्रियों से स्टेशन की साफ-सफाई के प्रति फीडबैक लिया गया।
आज दिनांक 17.09.2023 को देवरिया स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पैसेंजर के साथ"स्वच्छ संवाद" स्थापित कर पैसेंजर को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया साथ ही बताया गया कि गंदगी रहने से बीमारी फैलती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें l स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले । इधर-उधर ना थूके। पिक दान का प्रयोग करें।" जान है तो जहान है" का नारा देते हुए पैसेंजर से अनुरोध अनुरोध किया गया कि गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं " स्वच्छता जागरूकता रैली" का आयोजन किया गया।