सौरभ ने आईआईटी जी एडवांस में सफलता होकर किया मांझी का नाम रौशन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के बलेसरा गांव निवासी शिक्षक शशिकांत सिंह कुशवाहा व संजू देवी के पुत्र सौरभ कुमार ने आईआईटी जी एडवांस में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। हाल हीं में घोषित रिजल्ट में उसने 2605 वां रैंक हासिल किया है। उसके बाद आईआईटी जोधपुर में इलेक्ट्रिकल ट्रेड में नामांकन हुआ है।
सौरभ बचपन से हीं पढ़ाई में काफी मेधावी रहा है। उसने प्रारंभिक शिक्षा आइडियल पब्लिक स्कूल कोहड़ा बाजार व मैट्रिक भागवत विद्यापीठ छपरा तथा इंटरमीडिएट सन्यासी उच्च विद्यालय कोपा- समहौता से हासिल की है। उसने कोटा में रहकर तैयारी की और आईआईटी जी एडवांस की परीक्षा में सफल रहा। सौरभ की सफलता पर आइडियल पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद, रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा, बीडीसी प्रतिनिधि मंजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार राय, हसनैन अली, विद्यापति प्रसाद, देवनारायण सिंह समेत अनेक लोगों ने बधाई दी है।