जल संसाधन मंत्री कल एकमा मे करेंगे सिंचाई योजनाओं की समीक्षा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जल संसाधन मंत्री संजय झा बुधवार को एकमा गंडक नहर विभाग के कार्यालय में बैठक कर सिंचाई योजनाओं की समीक्षा करेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान मंत्री संजय कहा प्रमुख रूप से महाराजगंज उप शाखा, सीबीसी छपरा व सारण मुख्य नहर की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि सारण के चार विधायकों ने मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सारण-सिवान के नहरों में जमे गाद की सफाई व नहरों के माध्यम से निर्बाध रूप से फसलों की सिंचाई के लिए खेतों में जल उपलब्ध कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में हीं जल संसाधन मंत्री विधायकों के साथ बैठक कर सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।