जेपी सेनानी शारदानंद सिंह पंचतत्व में विलीन!
दाउदपुर शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष थे शारदानंद बाबू!
बड़ी संख्या में लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: समाजवादी आंदोलन में अग्रणी रहे जेपी सेनानी, दाउदपुर शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी शारदानंद सिंह का दिल्ली एम्स में निधन के बाद मंगलवार को जब उनका शव बरवां गांव पहुंचा तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सिवान एमपी प्रतिनिधि अजय सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जेपी सेनानी शम्भू सिंह, रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा, जिला पार्षद फूल सिंह, दाउदपुर स्मारक समिति के सचिव सुमन गिरी, माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार, कांग्रेसी नेता शिवबालक सिंह, किशुन सिंह, जितेंद्र सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, हेमनारायण सिंह, उदय शंकर गुड्डू, पुरुषोत्तम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश ठाकुर, हसनैन अली, डॉ. जमीर समेत बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं, समाजिक कार्यकर्ताओं व आमजन ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद शारदानंद सिंह की शव-यात्रा में भी लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सरयु नदी के सेमरिया घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया। उसके पूर्व उनके ज्येष्ठ पुत्र संजय सिंह ने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी। शारदानंद सिंह के निधन पर डॉ ओम प्रकाश सिंह, हरिमोहन सिंह गुड्डू, शिवाजी सिंह, उमाशंकर सिंह, मकेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, त्रिलोकी सिंह, राजेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शोक प्रकट किया है।