सारण: विधायक ने किया सुखनंदन डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार खान मार्केट स्थित स्वामी विवेकानंद इंटनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में सेल्फ स्टडी को लेकर सुखनंदन डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने विधिवत फीता काटकर किया। उसके बाद अपना विचार प्रकट करते हुए विधायक ने कोहड़ा बाजार में पहली बार डिजिटल लाइब्रेरी खुलने तथा यहां पर की गई व्यवस्था की सराहना की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में हीं वह ताकत है जिसे हासिल कर दुनिया की हर बाधाओं को दूर कर जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन अभी तक शहरों में हीं हो रहा था। जहां आधुनिक सुविधाओं से लैस व अनुकूल माहौल में बच्चे पढ़ाई कर आगे निकल रहे थे। मगर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से बच्चों को पढ़ाई करने के साथ हीं शैक्षणिक चर्चा का भी मौका मिलेगा। कोहड़ा बाजार का सारण जिले में सबसे शैक्षणिक दृष्टि से एक खास पहचान बन चुका है। जहां कई गांवों से प्रतिदिन हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं।
लाइब्रेरी के निदेशक विकेश यादव ने बताया कि लाइब्रेरी को एसी, वाई-फाई आदि की सुविधा से लैस किया गया है। वहीं यहां विद्यार्थियों के लिए बुक आदि की भी सुविधा उपलब्ध है। जहां वे अपनी लैपटॉप आदि शौक्षणिक सामग्री को सुरक्षित रख सकते हैं। लाइब्रेरी को पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है।
उद्घाटन के मौके पर मनोज यादव, पूर्व मुखिया व राजद नेता श्रीराम राय, टुनटुन यादव, मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर राम, गोबर्धन प्रसाद, डॉ. जमीर, डॉ. हरिश्चंद्र शर्मा, प्रकाश चन्द्र कुशवाहा, मुखिया धर्मेंद्र यादव, मुखिया राजू साह, श्रीभगवान राय, भरत यादव, अरुण यादव, अर्जुन यादव, अरविंद यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
नीचे वाला वीडियो भी देखें!