दफादार/चौकीदार इकाई ने अपने मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन!
सरण (बिहार) संवाददाता पुनीत कुमार: बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई छपरा के तत्वावधान में दफादार चौकीदार के मांगों को पूरा करने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नगर पालिका चौक एवं प्रमंडल आयुक्त छपरा के समक्ष दीनानाथ माझी (प्रमंडल अध्यक्ष छपरा) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
धारणा को संबोधित करते हुए दीनानाथ मांझी ने कहा कि पूर्व में सेवानिवृत्ति तथा सेवानिवृत होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रितों के बहाली हेतु अध्यादेश लाकर बिहार विधानसभा से पास करने हेतु दफादार चकूदर द्वारा स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति के पूर्व में दिए गए आवेदनों पर विचार कर जिला अधिकारियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने का आदेश पत्र निर्गत किया जाए। वही दफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का आदेश पत्र निर्गत किया जाए। दफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का आदेश पत्र जब तक बिहार सरकार निर्गत नहीं करेगी, तब तक बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा अनवरत चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
दीनानाथ माझी ने बिहार सरकार के गृह विभाग के आदेश पत्र के आलोक में दफ़दार चौकीदारों से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, कैदी एस्कॉर्ट, ड्यूटी बंद कारागार में ड्यूटी करने का आदेश पत्र निर्गत है। बिहार राज्य सरकार के गृह विभाग के आदेश पत्र के आलोक में दफादार चौकीदार से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, निजी निवास ड्यूटी, बंद कारागार ड्यूटी में दफादार चौकीदार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, जिससे बिहार सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी लागू होने में सहयोग हो सके। लेकिन छपरा प्रमंडल के तीनों जिला छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी थाना अध्यक्षों द्वारा बिहार सरकार गृह विभाग और पुलिस अधीक्षक सारण, सिवान व गोपालगंज के द्वारा निर्गत आदेश पत्र का अनुपालन नहीं किया जाता है। थाना अध्यक्षो द्वारा अनुपालन कराया जाए। दफ़दार चौकीदारों पर पुलिसिया जुल्म बढ़ गया है। दफ़दार चौकीदार के शोषण होने पर दुख व्यक्त किया और जल्द से जल्द बिहार सरकार के गृह विभाग तथा पुलिस अधीक्षक सारण सिवान गोपालगंज के द्वारा निर्गत आदेश पत्र का थाना अध्यक्षों द्वारा अनुपालन करने का मांग किया।
अपने संबोधन में सारण जिला अध्यक्ष रविंद्र मांझी ने कहा कि 33 वर्षों बाद भी दफादार चौकीदारों को एसीपी एमएसीपी का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है, जबकि समाहरणालय सारण के सभी कर्मचारियों को यह लाभ प्राप्त हो चुका है। सारण जिला में 5 वर्षों से मिला वेतन वृद्धि जोड़ कर वेतन का भुगतान हो रहा है। जिला प्रशासन के लापरवाही के वजह से दफादार चौकीदारों का कम वेतन भुगतान हो रहा है। जल्द से जल्द वेतन वृद्धि जोड़कर वेतन भुगतान करने का भी मांग किया गया।
अपने संबोधन में सारण जिला अध्यक्ष रजनीकांत पासवान ने कहा कि दफादार चौकीदारों को स्वयं हाजिरी बनाने का इजाजत दिया जाए। थाना में प्रतिनियुक्ति वफादार चौकीदारों से थाना लेखन का कार्य लिया जा रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। इस संबंध में भवदीय द्वारा पारित आदेश पत्र ज्ञापन 2 3 6 0 दिनांक 7.10. 2021 को जारी किया गया है, परंतु थाना स्तर से अनुपालन नहीं हो रहा है। इसे थाना स्तर से अनुपालन करवा जाए।
धरना कार्यक्रम को छपरा प्रमंडल के तीनों जिला छपरा सीवान गोपालगंज के राजेश यादव जिला मंत्री गोपालगंज, राम इकबाल राय, जवाहर माझी, संजू देवी, लालबाबू माझी, सुरेश माझी, वकील मियां, ओमप्रकाश माझी, राजू मांझी, नरेलाल माझी, शैलेश राय, ध्रुव देव राय, रामाशंकर राय, रणजीत कुमार यादव, कन्हैया राम, दुर्गा राजभर, सत्यनारायण राम, उपेंद्र राजभर, दिलशाद आलम, हकीम मियां, कृष्णा माझी, सुभाष माझी, मुन्ना कुमार मांझी, सुदेश्वर राय, विकास यादव, ब्रह्मानंद यादव, हीरा यादव, दिनेश मांझी आदि ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।