जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का हुआ आगाज!
जिला कलक्टर डॉ खुशाल और प्रधान पुष्पा चाहर ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना के तहत ‘राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हो गया है। उद्घाटन समारोह शुक्रवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम में किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने कहा कि खिलाड़ियों को यहीं तक नहीं रुकना है, उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी मेहनत के दम पर पहुंचना है। जिला कलक्टर ने कहा कि खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण आयाम है। उन्होंने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खेलों का महत्व बताया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रधान पुष्पा चाहर ने खेलों के आयोजन के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। इससे पहले जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, सीईईओ अनुसुईया, डीईईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, डीईईओ प्रारंभिक मनोज ढाका, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, नगर परिषद उपसभापति राकेश झाझड़िया, समाजसेवी विजय मोटसरा, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।
जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जयंती खेल स्टेडियम एवं सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वालीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल व खो-खो खेल का आयोजन होगा, वहीं झुंझुनू एकेडमी विज्डम सिटी एवं न्यू मेजर डिफेंस एकेडमी वारिसपुरा में टेनिस बॉल एवं क्रिकेट खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक राजवीर एवं सेनि शारीरिक शिक्षक सतवीर झाझड़िया ने किया।