भ्रष्टाचार की गंगोत्री एक अधिकारी से विधायकों, मंत्रियों से होती मुख्यमंत्री तक पहुंची- राजेन्द्र राठौड़
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: अलसीसर में भाजपा की जन आक्रोश सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर हालात विकट हो गए हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी दूसरे प्रशासनिक अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है। मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष टोड़ासरा तक पैसे पहुंचाने तक की बात कही जा रही है। इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की यह गंगोत्री कहां से कहां तक पहुंच रही है। अब तो प्रशासनिक अधिकारी भी बोलने लग गए हैं कि हमें पैसा देना पड़ता है। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में न्यायपालिका कार्रवाई कर सकती है इसलिए सीएम गहलोत ने न्यायपालिका पर टिप्पणी की है कार्रवाई न हो इसके लिए पहले से बुनियाद बना रहे हैं। कम से कम इस तरह न्यायपालिका के निर्णय पर टीका टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र गुड्डा की लाल डायरी में चिंगारियां है यह चिंगारियां जिस दिन निकलेगी विस्फोट होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधी किस तरह से बेलगांव घूम रहे हैं बहन बेटियों की इज्जत पर हमले हो रहे हैं लेकिन सरकार अपने गुणगान करने में मस्त हैं।