स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किए गए माँझी पीएचसी प्रभारी डॉ रोहित कुमार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ रोहित कुमार को आज मंगलवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर सारण के जिला समाहर्ता द्वारा तीन अवार्ड प्रदान किये गए।
इस दौरान डॉ रोहित कुमार ने अवार्ड ग्रहण कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर स्वास्थ्य केंद्रों को फूल लगाकर सुशोभित भी करने का कार्य किया है ताकि मरीजों को यहाँ सुखद एहसास हो सके। इससे वातावरण सकारात्मक बना रहता है।
उक्त मौके पर सुजीत कुमार सिन्हा, राम मूर्ति, विषेश कुमार, राकेश कुमार, राम अभिषेक उपाध्याय, रिजवान व पप्पू कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।