सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के चंदउपुर विवाह भवन परिसर में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है तथा शिक्षक शब्द ही सम्मान शब्द का पर्यायवाची है। वक्ताओं ने देश प्रदेश स्तर पर शिक्षा के गिरते स्तर के लिए शिक्षक एवम अभिभावक दोनों को समान रूप से जिम्मेवार ठहराया। समाजसेवी राकेश कुमार सिंह उर्फ पिन्टू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को ललन सिंह, सकलदीप सिंह, मुरारी सिंह, मिथिलेश यादव, उमेश यादव, चन्द्रभूषण सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रवीण रजक, धर्म अंगद रजक, शम्भू नाथ प्रसाद तथा हरेंद्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया।