फैशन शो में महिलाओं का जलवा!
पुणे: (महाराष्ट्र): एस पी रेसीडेंसी पूना महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव के अवसर पर महिलाओं ने फैशन शो का आयोजन किया। इस शो में निर्णायक तीन राउंड में प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम इंट्रोडक्शन राउंड, द्वितीय कैटवॉक राउंड व तृतीय टेलेंट राउंड। सभी राउंड में महिलाओं ने अपना एक से बढ़ कर एक जलवा दिखाया। उक्त फैशन शो को भारी प्रतिसाद मिला और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंजता रहा। सभी का शानदार प्रदर्शन हम किसी से कम नहीं वाले तर्ज पर रहा।
फैशन शो में शोस्टॉपर की मुख्य भूमिका डॉ कविता परिहार ने निभाई। अंत में गणपति बप्पा मोरया से, मंगल मूर्ति मोरया से वातावरण मंगल मय हो गया।