बिहार: डेंगू के बढ़ रहे है मरीज! स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में!
पटना (बिहार): बिहार में अब तक डेंगू के 182 नए मरीज मिले है। इन तरह से सितंबर में डेंगू के मरीजों के मिलने की संख्या अब 2197 हो गई। वहीं इस वर्ष अब तक कुल 2472 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीजों में सबसे अधिक पटना में कुल 41 मरीज मिले है। इसके बाद भागलपुर में 28, गया में 14, सारण में 14 और मुंगेर में 12 मरीज मिले। राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान में कुल 234 मरीज भर्ती होकर इलाजरत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक जेएलएनएमसीएच भागलपुर में 115 मरीज भर्ती हैं। अन्य मेडिकल कॉलेजों में एम्स पटना में 11, आईजीआईएमएस पटना में 15, पीएमसीएच पटना में 11, एनएमसीएच पटना में 5, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 9, डीएमसीएच दरभंगा में 6, एएनएमसीएच गया में 19, जीएमसी बेतिया में 4, जीएमसी पूर्णिया में 3, जेएनकेटीएमसीएच मधेपुरा में 8 और विम्स पावापुरी में 28 मरीज भर्ती हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, प्राचार्य और सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। अपर मुख्य सचिव ने जिलों को निर्देश दिया कि मरीजों की संख्या के अनुसार अस्पतालों में बेड आरक्षित रखा जाए। खासकर पटना, भागलपुर, मुंगेर, गया, सारण आदि जिले को विशेष सतर्कता बरतने को कहा ताकि मरीजों की संख्या अधिक होने पर भी इलाज करने में परेशानी नहीं हो। जिला प्रशासन और नगर निगम से समन्वय बनाकर फॉगिंग पर जोर देने को कहा गया।