सारण: शराब लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): शराबबंदी बिहार में विवादस्पद मुद्दा बनती रही है। वहीं शराबियों और शराब कारोबारियों के लगातार पकड़े जाने की खबरे भी चर्चित होती है। कही न कही पुलिस भी शराब कारोबारियों को पकड़ने हेतु कमर कसती नजर आती है।
इसी क्रम में आज शराब का एक बड़ा खेप पकड़ा गया है। दरअसल पटना से छपरा पहुंची मद्यनिषेध विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना के साथ मिलकर एक अभियान चलाई जिसके परिणामस्वरूप मुफ्फसिल थाना अंतर्गत निवाजी टोला चौक से एक ट्रक पर अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। वहीं पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बंध में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध इकाई, पटना एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा शहर के नेवाज़ी टोला स्थित चौक के पास से ट्रक पर लदे विदेशी शराब को जब्त किया है। जब्त अवैध शराब की कुल मात्रा 9270 लीटर बताई जा रही है।