सारण: पशुओं में तेजी से फैल रहा संक्रामक लंपी वायरस! पशुपालकों की बढ़ी चिंता!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड क्षेत्र में पशुओं में तेजी से संक्रामक लंपी वायरस फैलने से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। समय पर उचित इलाज नही हो पाने के कारण इस वायरस के प्रकोप से कहीं- कहीं पशुओं के मरने की भी जानकारी मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी प्रखंड के बरवां गांव में कांग्रेसी नेता शिव बालक सिंह के अलावें राजेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी, हासिम मियां, सफैत मियां, पिंकू पंडित, विश्वनाथ पंडित, विक्रमा सिंह के पशु लंपी वायरस से पीड़ित हैं। वहीं दाउदपुर, जगतियां, समतापार, बरेजा, धर्मपुरा, मरहां, नटवर पशुराम, नटवर गोपी समेत अधिकांश गांवों में लंपी वायरस से कई दर्जन पशु संक्रमित हो चुके हैं। मांझी की पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणि कुमारी कर्णिका व दाउदपुर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रहमत अली ने बताया कि पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण से फैली इस बीमारी के रोकथाम के लिए फिलहाल कोई कारगर टीका नही आया है। बीमारी के सिंटम के अनुसार दवाएं दी जा रही है। पशुपालकों को चाहिए कि जो पशु लंपी बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं उनसे अन्य पशुओं को अलग रखा जाय। उसके बाद पशु चिकित्सक से मिलकर उपचार की उचित जानकारी लें।
लंपी वायरस के संक्रमण के लक्षण
आम तौर पर पशुओं की खाल पर गांठें पड़ जाती हैं फिर उनमें पस पड़ जाता है। घाव आखिर में खुजली वाली पपड़ी बन जाते हैं, जिस पर वायरस महीनों तक बने रहते हैं। ये वायरस जानवर की लार, नाक के स्राव और दूध में भी हो सकते हैं। इसके अलावा, पशुओं की लसीका ग्रंथियों में सूजन आना, बुखार आना, अत्यधिक लार आना और आंख आना, वायरस के अन्य लक्षण हैं।