सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पांडेय: सिसवन में प्रशासन का भय साक्षात देखने को मिला। सिसवन प्रखंड में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के पूर्व ही अतिक्रमणकारियों द्वारा बुधवार के स्वयं अतिक्रमण हटाया गया, जिसके चलते प्रशासन द्वारा मंगाई गई जेसीबी मशीन थोड़ी देर के लिए खड़ी रही। वहीं जब प्रशासन ने देखा कि दो चार अतिक्रमणकारी ही अपना अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं, तो उसके बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीन से हटाना शुरू किया।
जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा सिसवन सिवान मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे 89 के दोनों तरफ कि मापी कराकर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है एवं पीछले तीन दिनों से माइकिंग के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा था। पहले तो अतिक्रमणकारियों को मजाक लगा, लेकिन जैसे ही बुधवार को जेसीबी बाजार में पहुंचा अतिक्रमणकारियों के होश उड़ गए तथा आनन फानन में कुछ अपने से ही अतिक्रमण हटाने लगे। इस दौरान सिसवन थाना एवं चैनपुर ओपी पुलिस के दर्जनों जवान बाजार में तैनात किए गए थे।
प्रखंड के अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि स्टेट हाइवे 89 पर चैनपुर बाजार में दोनों तरफ जो किसी प्रकार से सड़क या नाले-नालियों का अतिक्रमण किए हैं, सभी को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है एवं जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही उनलोगों से जुर्माना भी वसुला जाएगा। आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा 20 सितंबर से 22 सितंबर तक तीन दिनों की अवधि अतिक्रमण हटाने के लिए तय किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज
1. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक किशोरी घायल हो गई। घायल किशोरी की पहचान हरपुर गांव के रहने वाले अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। घायलावस्था में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
2. सिसवन प्रखंड के भीखपुर पंचायत में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सरकारी डॉक्टरों द्वारा किया गया। वहीं आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया।
3. रघुनाथपुर पुलिस द्वारा हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ आंदर मुख्य सड़क से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के चकदहा गांव के रहने वाले अजीत यादव के रूप में हुई है, जिसे हथियार रखने के आरोप में रघुनाथ पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया, वहीं उसकी मेडिकल जांच भी की गई है।