सारण: सत्यम कला मंच पर वायरल कलाकार रौनक रतन सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुंबई से आए अतिथि कलाकार अभिनेता निर्देशक मास्टर राजू जो लगभग 200 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके है, छपरा में गुरु तर्पण संगीत समारोह में अतिमनमोहक प्रस्तुति पर छपरा के वायरल ब्वॉय रौनक रतन को किया सम्मानित। शहर के सुप्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर श्री राजकुमार उपाध्याय जी के द्वारा भी रौनक रतन को सत्यम कला मंच कि ट्राफी से सम्मानित किया गया।
ये सांस्कृतिक समारोह संगीत गुरु पंडित राज नाथ मिश्र और पत्नी विमला मिश्रा जी कि याद में पुत्र विजय मिश्र, विमला संगीत विद्यालय और सत्यम कला मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। ये कार्यक्रम छपरा में एक अद्वितीय कार्यक्रम रहता है जो प्रत्येक वर्ष मुंबई से किसी विशिष्ट कलाकार को आमंत्रित करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायिका प्रीत प्रेरणा (मुंबई) और अभिनेता निर्देशक मास्टर राजू सहित अन्य स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। लायन मनोज वर्मा संकल्प, डॉ एस के पांडे, ई. चांदनी प्रकाश, सुनिता देवी, रागिनी देवी, संगीत शिक्षक धनंजय कुमार व प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।