सारण: निलेश सिंह को मिला सारण बॉडी बिल्डर मिस्टर सारण का खिताब!
एकमा में हुआ बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन!
मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया राजू खान रहे मुख्य अतिथि!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मानव जीवन में बॉडी बहुत मायने रखती है। उसी को लेकर सारण में बॉडी बिल्डर चैम्पियन सीप का भव्य आयोजन कराकर क्षेत्र के युवाओं में एक अहम मैसेज दिया गया। ये बॉडी बिल्डर चैम्पियन सीप सारण के एकमा में न्यू बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित किया गया। एकमा के मधुर आशियाना विवाह भवन में सारण बॉडी बिल्डिंग ऐंड फिटनेस एसोसिएशन के सारण जिला अध्यक्ष रतन सिंह व सचिव श्रीराम रावत के द्वारा 2023 मिस्टर सारण बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप व मेंस एक्सपो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन सारण में पहली बार किया गया है। इस आयोजन से युवाओं से लेकर आम व्यक्तियों में काफी उत्साह देखा गया। बॉडी बिल्डर चैम्पियन सीप प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया राजू खान ने प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाते हुए बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं का उत्साह वर्धन किया। वहीं डॉ अमित तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दिया। ओवरऑल राउंड में सारण के निलेश सिंह विजेता रहे, जिन्होंने बॉडी बिल्डर 2023 मिस्टर सारण का खिताब जीता।