कृमि मुक्त बनेगा अब भारत!
22 एवं 27 सितंबर को बच्चों खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृमि मुक्त भारत अभियान के तहत आगामी 22 एवं 27 सितंबर को सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर माँझी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और निजी विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों के 1 से 19 वर्ष के आयु के बच्चों और किशोर किशोरियों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि जो बच्चे 22 सितम्बर को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 27 सितंबर को यह दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर एएनएम, आशा कार्यकर्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।