जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों कर्मचारियों ने किया श्रमदान!
साफ सफाई के बाद बदली स्वर्ण जयंती स्टेडियम की तस्वीर!
संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनू (राजस्थान) कहा जाता है कि यदि इंसान कुछ ठान ले और संगठनात्मक रूप से कार्य करें तो कोई भी लक्ष्य संभव नहीं है। इसी की एक बानगी शनिवार को देखने को मिली जब जिला कलेक्टर खुशाल ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम को कचरा मुक्त करने की ठानी और जिला कलेक्टर ने स्वयं जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया।
सुबह 6:30 बजे से शुरू हुआ सामूहिक श्रमदान करीब 2 घंटे तक जारी रहा। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि स्टेडियम में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया, समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने एवं युवा खिलाड़ियों ने श्रमदान किया।