सारण: सांसद सिग्रीवाल ने अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 09 सितम्बर, 2023 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।
इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज (बिहार) श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संo 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं गुड्स का परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें।
उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा - सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है। इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को भी सीवान,भटनी, गोरखपुर, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारणपुर, अम्बाला कैन्ट, जालंदर सिटी तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ठहराव शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अनुज वर्मा, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान श्री राजेश कुमार मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त /छपरा श्री मनोज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार श्री गौरव श्रीवास्तव, सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक,स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भाड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी श्री अशोक कुमार ने किया।