आत्मरक्षा प्रशिक्षण का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण!
प्रशिक्षण से शिक्षिकाओं व बालिकाओं को मिलेगा संबलन : गर्ग
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - ब्लॉक स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जिले के अधिकारियों ने शिविर का औचक निरीक्षण किया।
शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य हीरा खत्री व मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह सहायक निदेशक स्कूल शिक्षा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मांगीलाल गर्ग, एपीसी डॉ नरेंद्र आडा, आरपी अमृत पुरोहित ने निरीक्षण कर शिविरार्थियों को सम्बोधित किया।
सहायक निदेशक गजेंद्र सिंह ने अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तार से वार्ता देकर महिलाओं को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी। एडीपीसी गर्ग के अनुसार आत्मरक्षा शिविर से महिलाओं एवं बालिकाओं को संबलन मिलेगा। एपीसी आडा ने भारत व राजस्थान के इतिहास में गौरवशाली महिलाओं के इतिहास पर प्रकाश डालकर सबक लेने की सीख दी। आरपी डॉ विक्रम सिंह देवड़ा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के पहले सत्र में महिलाओं बालिकाओं व सभी के लिए उपयोगी हेल्पलाइनों की जानकारी देकर नम्बर दिए गए। ऑल इंडिया रेलवे हेल्पलाइन ,आरपीएफ सहायता लाइन, पुलिस नियंत्रण कक्ष, एंबुलेंस, आपातकालीन, एड्स, मेडिकल, चाइल्ड, बाल छात्र और वरिष्ठ नागरिक, एंटी स्टॉकिंग अश्लील कोल, राजस्थान निर्भया संभली, महिला, मुफ्त कानूनी सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नंबर दिए गए।
व्यवस्था सहयोगी राव ने बताया कि योग, प्राणायाम सत्र के पश्चात सभी प्रकार के फोल फ्रंट, बैंक, साइड की जानकारी केआरपी सुधा सगरवंशी व नवदीप कौर ने दी। दूसरे इन्डोर सेशन में बालिका एवं महिला सुरक्षा के बारे में केआरपी बादाम जाट व मैना चौधरी ने जानकारी दी। शिविर के सुचारू ढंग से संचालन में आरपी डॉ विक्रम सिंह देवड़ा, सहायक प्रभारी अनीता चव्हाण, पूर्ण कंवर राठौड़, गोपाल सिंह राव सहयोग कर रहे है।