दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत! एक महिला गंभीर रुप से घायल!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोमवार को स्थानीय बलिया मोड़ पर दो बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उक्त दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी महिला को माँझी सी एच सी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया गया। घायल महिला माँझी थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी रवि शंकर तिवारी की पत्नी सोनी देवी बताई जाती है। लोगों ने बताया कि घुमावदार सड़क की वजह से वहाँ अक्सर दुर्घटना होते रहती है।