देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। साथ मे करीब 30 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बभनवलिया एवं धर्मपुरा गांव में पुलिस से चोरी छिपे शराब का धंधा चल रहा है, जिसपर पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए बभनवलिया गांव में छापेमारी कर विजय मांझी और इसी गांव के मल्लू मांझी को गिरफ्तार किया गया है। उधर धर्मपुरा गांव से परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।