राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्मिक 22 सितंबर 2023 को करेंगे ध्यानाकर्षण प्रदर्शन!
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों की वाज़िब मांगो का मामला!
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही (राजस्थान): राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामसं) से सम्बद्ध सभी कर्मचारी 22 सितम्बर 2023 को राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु राज्य भर में प्रदर्शन कर राज्य सरकार को चेतावनी देंगे। महासंघ जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी तथा भामसं मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस के संबद्ध संगठनों द्वारा समय-समय अपने कर्मचारियों की वाजिब मांगों के संबंध सरकार के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत कर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपे गए। परन्तु कतिपय मांगों को छोड़कर अधिकांश मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने से राज्य के कर्मचारियों में नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास ने बताया कि कर्मचारियों की जायज मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही कर समाधान नहीं किये जाने से महासंघ द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से सभी जिलों से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय किया है, जिसके तहत समस्त जिलाध्यक्ष दिनांक 22 सितम्बर को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि महासंघ के निर्णयानुसार ध्यानाकर्षण प्रदर्शन व ज्ञापन प्रेषित करने महासंघ के जिला अध्यक्ष के साथ जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गण, सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारिणी गण एवं सहवैचारिक संगठनों के सदस्यगण भाग लेंगे। सिरोही जिले में महासंघ से जुड़े सभी कर्मचारी ज्ञापन देंगे।