पानी के बिना हाहाकार! तो यहाँ प्रतिदिन पानी होता है बर्बाद!पानी टंकी में छेद! बर्बाद होता जल और ढहता जल मीनार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: भीषण गर्मी की वजह से सुख रहे जलस्रोतों को संरक्षित कर जल संग्रह करने तथा आम नागरिकों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए एक ओर जहां राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ माँझी नगर पंचायत के 15 नम्बर वार्ड स्थित दुर्गापुर गाँव में निर्मित नल जल योजना की क्षतिग्रस्त टँकी से अनवरत पानी बहकर बर्बाद हो रहा है।
ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह तथा धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले जनवरी महीने से ही फूटी टँकी से शुद्ध पेयजल बहकर बर्बाद हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि नल जल योजना के रखरखाव की जिम्मेवारी पीएचईडी की है। बाद में लोगों ने पीएचईडी के एकमा कार्यालय में भी इस आशय की शिकायत की गई बावजूद इसके फूटी टँकी को बदलने तथा बर्बाद हो रही पानी को बचाने की दिशा में अबतक कोई ठोस प्रयास नही किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि टँकी से जितना पानी सप्लाई होता है उससे अधिक पानी गिरकर अन्यत्र बह जाता है। फूटी टँकी से लगातार पानी बहते रहने की वजह से टँकी का मीनार भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। लोगों के मुताबिक क्षतिग्रस्त मीनार कभी भी धराशायी होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि बिट्टू राय ने बताया कि फूटी टँकी को बदलने के लिए पीएचईडी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। हालाँकि वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को वित्तीय अधिकार मिलने में हो रही देरी के कारण टँकी सहित कई स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के कई अन्य वित्तीय कार्य बुरी तरह प्रभावित होकर रह गए हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें!