विश्वकर्मा पूजा पर ग्राहकों को मिला गिफ्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँ इंटरप्राइजेज माँझी द्वारा खालसा ई रिक्सा के सैकड़ो ग्राहकों को अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर उन्हें उपहार स्वरूप एक घड़ी भी प्रदान किया।
वही एजेंसी के संचालक राजू सिंह ने बताया कि आज के इस भाग दौड़ के दिनचर्या में पर्व त्यौहार ही एक ऐसा दिन है, जिससे अपने सगे संबंधियों से मुलाकात हो जाती है। उन्होंने बताया कि अपने ग्राहकों के हौसले को बढ़ाने के उद्देश्य से एजेंसी द्वारा निमंत्रण पत्र देकर उन्हें बुलाया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। यह काम हर वर्ष किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय समाज सेवी एवं पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर सुनील पांडे, कुंदन सिंह, मयंक ओझा, सोनू सिंह, मुकेश सिंह व प्रधान जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।