घर के बाहर सोए युवक की पीट पीट कर हत्या!
पटना (बिहार): फुलवारी शरीफ में अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या दी। पुलिस ने युवक का शव आज शनिवार को सुशील प्लाजा सिनेमा हॉल के नजदीक से बरामद किया है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 22 वर्षीय चंदन कुमार बीती रात अपने घर के बाहर सोया था। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर उसके शव को आसपास फेंक दी गई है। घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या की ही प्रतीत हो रही है। मामले की छानबीन हो रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
वहीं मृतक चंदन के भाई का कहना है कि वह पान की गुमटी चला कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था। चंदन घर के आगे मैदान में चौकी पर सोया था। रात के करीब 2:00 बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि उनका भाई बगल में नहीं है। फिर परिवार के लोग चंदन की खोजबीन करने लगे। इस खोजबीन के दौरान शनिवार को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि चंदन का शव को घर से महज 400 मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया है। उसके शव को देखकर ऐसा लगता है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या के बाद उसे वहां फेंक दिया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन दौड़ कर वहां पहुंचे तो वहां चंदन की लाश पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी।