माँझी के रामघाट से अयोध्या तक जल जहाज के परिचालन शीघ्र!
माँझी के राम घाट पर पहुंचा प्लेटफार्म!
स्टीमर देख लोगों में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सरयू नदी के रास्ते माँझी के रामघाट से अयोध्या तक जल जहाज के परिचालन की प्रक्रिया के तहत सरकार ने पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को वाराणसी से एक जल जहाज (स्टीमर) के सहारे लोहे का बना बड़ा प्लेटफार्म (जट्टी) माँझी के राम घाट लाया गया।
जल जहाज के चालकों व साथ आये कर्मचारियों ने बताया कि मांझी से अयोध्या के बीच जलमार्ग शुरू करने के उद्देश्य से उसे लाया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि जल जहाज को खड़ी करने में लाये गए प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाएगा और जल्द ही जल मार्ग पर यात्री जहाज व मालवाहक जहाज का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
उधर जल जहाज व प्लेटफार्म के माँझी पहुँचने की सूचना के बाद सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के निर्देश के आलोक में पहुँचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रो. शिवाजी सिंह के नेतृत्व में जहाज पर स्थापित राम लक्ष्मण जानकी की पूजा अर्चना की तथा चालक दल के सदस्यों का भब्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर रंजन शर्मा, मनोज प्रसाद, प्रशांत ओझा, निशांत सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, सुभाष सिंह, पिन्टू ओझा, रामचन्द्र यादव, जयराम यादव, फन्नी यादव, धनंजय सिंह, मयंक ओझा तथा राजनाथ ठाकुर समेत अनेक लोग मौजूद थे।