दिव्यालय एक व्यकितत्व परिचय में हुआ साक्षात्कार!
अतिथि- श्रेया खंडेलवाल
होस्ट- किशोर जैन
रिपोर्ट- सुनीता सिंह "सरोवर"
/// जगत दर्शन न्यूज
जब मनुष्य को जिंदगी में किसी चीज को पाने कि इच्छा प्रबल होती है तो उसे पाने हेतु वो रास्ता भी निकाल ही लेता है। चाहे राष्ट्रपति अवार्ड जीतना हो या अम्बेसेडर बनना हो।
आज दिव्यालय आपसे एक ऐसे व्यक्तित्व से मिलवाने जा रहा है जिन्हें राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त हैं और स्वच्छ भारत अभियान की एम्बेसेडर भी हैं। इनसे जानेगे इनके कुछ बातें नई पुरानी। ये हैं श्रेया खंडेलवाल जी!
प्रश्न: आप भारत में कहाँ से है?
उत्तर: जी, मैं मध्य प्रदेश से हूँ और मैं महज साढ़े तीन साल की उम्र में मंच से जुड़ी हुई हूँ। बचपन से ही कुछ अलग करने की अकांक्षा रही है। माता- पिता और गुरु की वजह से आज मैं यहाँ हूँ, और अभी और आगे जाना है। मैं नृत्य सीखा, फिर थियेटर से जुड़ी।
प्रश्न- आप को राष्ट्रपति अवार्ड क्यों मिला?
उत्तर- जी, मुझे बेस्ट मोनोलाॅग एक्टर के रूप में राष्ट्रपति अवार्ड मिला।
प्रश्न: आप ऐसे क्या क्या करती है?
उत्तर: मैं कुछ कार्यक्रम में बतौर संचालक भी कार्य करती हूँ। कुछ शेरों शायरी भी लिखती हूँ।
प्रश्न- आपका एकेडमिक करियर कैसा रहा है?
उत्तर- जी, फिलहाल मैं ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में हूँ। आगे ह्युमेनिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन करना है तथा आईएएस/ यूपीएससी की तैयारी करनी है। उसके साथ ही मैं थियेटर, बाल भवन संस्थान में आर्टिस्ट हूँ। कुछ एपिसोड में भी काम किया है, बालीवुड मुवीज में भी काम किया है।
प्रश्न- क्या किसी भी उम्र का व्यक्ति एक्टिंग सीख सकता है?
उत्तर- जी कहते हैं ना जहाँ चाह वहाँ राह। कोई भी गुण सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इंसान अपने आखिरी सांस तक कुछ न कुछ सीखता ही रहता है, तो एक्टिंग क्यों नहीं!
प्रश्न- आप स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कैसे बनी? हमारे दर्शक जानना चाहेंगे?
उत्तर- जी, युनाइटेड किंगडम से भारत लौटने के बाद मैंने सफाई अभियान पर जोर दिया। कहीं भी लोग केले के छिलके, प्लास्टिक बैग वगैरह फेक दिया करते हैं, जो मैंने खुद उठाना शुरू किया। धीरे- धीरे लोग जुडंते गए। नेक कार्य को सराहना मिली और मुझे ब्रांड एम्बेसडर चुना गया।
प्रश्न- भारत सरकार ने अमृतमहोत्स्व में आपका डाक टिकट जारी किया। वह कैसे!
उत्तर- जी देखिए सबसे बड़ी बात मैंने भारत में स्वच्छता को लेकर काफी काम किया। कभी भी मैंने किसी तरह के सहायता की उम्मीद नहीं की। उसी दौरान मेरे कार्यों की चर्चा हुई। मुझे ख्याति प्राप्त हुई और भारत स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया। मेरे नाम की डाक टिकट भी जारी किया गया ताकि भारत के कोने- कोने में लोग जागरुक बने।
प्रश्न- क्या आप समाज सेवा भी करती हैं?
उत्तर- जी मैं जब भी मौका मिलता है, अपना योगदान समाज के निर्माण में भी देती हूँ। सभी को बस यही कहती हूँ कि कभी विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत मत हारों। जो भी वक्त हो चाहे अच्छा या बुरा हर वक़्त की एक सीमा होती है। ये परेशानी तो हमे आती ही है तराशने के लिए। इसलिए डट कर सामना करें, तभी आप इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ पाएंगे।
अंत में बेहतरीन संचालन कर रहे यू.के. से किशोर जैन ने अपने अतिथि को धन्यवाद दिया। इस नेक व सराहनीय कार्य के लिए दिव्यालय की संस्थापक व कार्यक्रम आयोजक व्यंजना आनंद 'मिथ्या' और पटल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मंजिरी "निधि" 'गुल'जी को कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Vyanjana Anand Kavya Dhara यूट्युब चैनल पर लाइव हर बुधवार शाम सात बजे हम देख सकते हैं। या उसकी रेकॉर्ड वीडियो को बाद में देखा जा सकता है।