सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को माँझी नगर के साथ साथ प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों व संस्कृत विद्यालयों पर नामांकित छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य बेहतर बनी रहे। इसे लेकर कृमि मुक्ति दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिया गया था, जहां संबंधित विद्यालय द्वारा कक्षा प्रारम्भ करने के पूर्व ही बच्चों को कृमि मुक्ति दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।
इसकी शुरुआत माँझी प्रखंड के कौरु धौरु मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माँझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार व स्वास्थ्य टीम ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिला कर की। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि दवा का लाभ लेने से वंचित रहे बच्चों को आगामी 27 सितंबर को मोपअप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेविका, आशा कार्यकर्ता तथा प्रत्येक विद्यालयों के शिक्षकों को लगाया गया है।