एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अरियाव ने कंचनपुर को किया पराजित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधई के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें अरियाव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।मैच का उद्घाटन मांझी विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के भावी प्रत्याशी संतोष पंडित तथा पंचायत के पूर्व सरपंच शम्भूनाथ सिंह ने संयुत रूप से फीता काटकर किया।
आपको बता दे कि अरियाव एसीसी क्रिकेट क्लब और कंचनपुर आरसीसी क्रिकेट कल्ब के बीच 14 ओभर का यह एक दिवसीय मैच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंचनपुर की टीम ने महज 47 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। वहीं जबाब में उतरी अरियाव की टीम ने महज 9 ओभर में ही 48 रन बनाकर मैच जीत लिया।
खेल के मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के कप्तान छोटू कुमार और उप विजेता टीम के कप्तान प्रवीण कुमार को टॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आफताब आलम, संजीव कुमार, दीपक कुमार व गोलू कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।