सारण डीएम ने लिया बरेजा के सिक्की आर्ट का जायजा!
जल्द ही की जाएगी जीरो टैगिंग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा पंचायत भवन पर सारण जिला अधिकारी अमन समीर द्वारा पहुंच कर जीविका दीदी समूह के माध्यम से सिक्की आर्ट का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सरकार इसकी करेगी टैगिंग।
राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांझी के उत्पादों की होंगी ब्रैंडिंग सारण के जिला समाहर्ता अमन समीर ने ताजपुर के एटम बम मिठाई का भी किया अवलोकन। उत्पादों के निर्माण की तकनीकी की जानकारी से वे बेहद खुश नजर आए।
उक्त मौके पर मौनी बनाये जाने पर उन्होंने बेहतर सलाह दिया। वहीं उन्होंने सारण से लेकर प्रदेश एवं केन्द्रो में भेजने के लिए योजना तैयार करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत सिंह को निर्देशित किया। उन्हें जीविका दीदी द्वारा पेन एवं दौरी देकर सम्मानित भी किया गया।
इसी क्रम में उन्होंने मनरेगा पदाधिकारी से वृक्षारोपण के विषय में जानकारी प्राप्त किया। उक्त मौके पर मुखिया राजेश पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य अंजय पांडे के साथ दर्जनों कर्मी भी मौजूद थे।