आकाशीय बिजली से दो सगी बहनें झुलसी!
एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पँचायत स्थित श्रीरामपुर गांव में बुधवार को बकरी चराने चँवर में गई दो सगी बहने आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। बाद में एकमा सीएचसी में इलाज के दौरान 15 वर्षीय बड़ी बहन शम्मा प्रवीण ने दम तोड़ दिया, जबकि खबर भेजे जाने तक छोटी बहन अफरीन खातून की नाजुक हालत बनी हुई थी।
घटना के बारे में बताया जाता है कि आकाशीय बिजली से की चपेट में आई दोनों किशोरी नसीम अंसारी की पुत्रियाँ हैं। इस घटना में मौके पर मौजूद चार बकरियाँ भी मर गई। यह जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय ने दी। घटना की सूचना पाकर माँझी के सीओ धनंजय कुमार ने एकमा सीएचसी पहुँचकर परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें!