पर्स में शराब छुपा कर ले जा रही पाँच महिलाएं गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के जयप्रभा सेतु स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तस्करों द्वारा शराब तस्करी के एक नए तरकीब का खुलासा किया है।
चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया है कि मंगलवार को सवारी जीप में सवार पाँच महिला तस्करों द्वारा सीमावर्ती यूपी के बलिया जनपद से लेडी पर्स में छुपाकर शराब ले जाया जा रहा था। शक के आधार पर पुलिसकर्मियों द्वारा उनके पर्स की गहनता से जाँच की गई। जाँच के क्रम में गिरफ्तार महिला तस्करों की पर्स से 80 पीस अंग्रेजी शराब (फ्रूटी) बरामद की गई। जब्त अंग्रेजी शराब की मात्रा 14 लीटर चार सौ ग्राम बताया जा रहा है। बाद में शेष यात्रियों सहित जीप को छोड़ दिया गया। हालाँकि उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा पाँचों महिला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार महिला तस्करों में अनिता देवी पति नन्हकू दास, गीता देवी पति अशोक कुमार सिंह, कोशिला देवी पति जगदीश दास, सोशिला देवी पति देवेन्द्र दास तथा संजू देवी पति संजय दास है जो सभी महिला शराब तस्कर समस्तीपुर जिलान्तर्गत थाना शाहपुर पटोरी स्थित सूरत हसनपुरा गाँव की रहने वाली बताई जा रही हैं। बताते चलें कि पिछले लगभग एक माह बाद शराब जांच हेतु हैंड स्कैनर मशीन से पुनः जाँच शुरू कर दिए जाने से शराब तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।